Download

IIश्री हनुमान चालीसाII My Files Download Here श्री बालाजी, मेहंदीपुर, राजस्थान Photo  Photo आरती Online Calculator Openline Communication My Photos Poem Blank Ad Rates

हिन्दी कैसे टाइप करें

 हिन्दी में टाइप करना चाहते है, लेकिन हिन्दी टाइप नही आती, तों  Don'i worry.  मैं हूँ ना ! नीचे दिए लिंक पर क्लिक्क करें और जो हिन्दी में टाइप करना है उसे English में टाइप करें . जैसे यदि आपको लिखना है बालाजी तों आप लिखें Balaji और स्पेस देते ही यह हिन्दी में परिवर्तित हो जाएगा

http://www.google.com/transliterate/indic/ 

अंत में Copy Paste कमांड का प्रयोग करके इस Text  को मनचाही जगह पेस्ट करें . और तों और इस विधि द्वारा आप ई मेल भी हिन्दी में भेज सकते है.

हिन्दी फॉण्ट यहाँ से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक्क करें-

हिन्‍दी फोन्‍ट

एक्रोबॆट रीडर यहाँ से डाउनलोड करें

To Download Acrobat Reader, Click Following Link-

click here to download

 

सिजेरियन आपरेशन देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक्क करें-

दस नम्बरी दोहे

 

नेता ऐसा चाहिए, डाकू तक घबराय ।

धुआँधार भाषण करे ,ले सबको बहकाय ॥

 

 

कुर्सी मधु से सौ गुनी,मादकता अधिकाय ।

वा पीकर बौराय जग ,या पाकर बौराय ॥

 

 

कुर्सी जननी ,ज़िन्दगी,सबकी इस तक दौर ।

इसके बिन संसार में ,और कहाँ पर ठौर ॥

 

 

बधिक आज नेता बने ,भरे हज़ारों खोट ।

जिस वोट से विजय मिली ,देते उसको चोट ॥

 

 

काले ब्रजबिहारी को पूज रहा संसार ।

काले धन को जोड़कर क्यों घबराते यार ॥

 

 

नेता खड़ा बज़ार में,जोड़े दोनों हाथ ।

जेब हमारी जो भरे ,चले हमारे साथ॥

 

 

जन-सेवा के नाम की झोंकी ऐसी धूल ।

जनता झाँसे में फँसी, गई सभी कुछ भूल ।

जीवन कच्चा काँच है ,कर लो पक्का काम।

रिश्वत लेकर घर भरो,जपो हरि का नाम ॥

 

 

मिली छूट माँ –बाप से ,लूट मची दिन-रात ,

गाली देकर और को,खाओ खुद भी लात ॥

 

 

>>>>>>>>>>>>>>>>

 

कलियुगी एकलव्य

कलियुग में बोले द्रोणाचार्य एकलव्य से-

‘प्रसन्न हूँ तुम्हारी भक्ति से

जो चाहते सो माँगो ।’

एकलव्य बोला –‘गुरुदेव ,

यदि प्रसन्न हैं मुझसे

तो एक काम कीजिए-

द्वापर में आपने

कटवाया था अँगूठा

यह कलियुग है

अपना दायाँ हाथ

काटकर दे दीजिए ।

------

फूल कनेर के

 

 

 

किसने रोके पाँव अचानक

धीरे-धीरे टेर के ।

उजले –पीले भर आए-

आँगन में फूल कनेर के । ।

दिन भर गुमसुम सोई माधवी

तनिक नहीं आभास रहा ;

घिरा अँधेरा खूब नहाई

सुगन्ध- सरोवर पास रहा ।

पलक बिछाए बिछे धरा पर

प्यारे फूल कनेर के ।

यह मन बौराया चैन न पाए

व्याकुल झुकती डाल –सा ;

पीपल के पत्ते-सा थिरकता

हिलता किसी रूमाल-सा ।

चोर पुजारी तोड़ भोर में ,

ले गया फूल कनेर के ।

चेतावनी- यह वीडियो बच्चों एवं कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है । इसलिए सलाह दी जाती है कि वे इसे ना देखें ।
Natural Birth वीडियो के लिए http://www.achildbirth.com/clip-of-childbirth.html /

http://www.givingbirthnaturally.com/videos-of-vaginal-birth.html  क्लिक्क करें ।